बिहार बोर्ड / बिहार इंटमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, नकल रोकने के लिए केंद्र के पास सीआरपीसी की धारा 144 लागू

एजुकेशन डेस्क. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार 03 फरवरी से शुरू हो चुकी है। परीक्षा में इस साल 12,05,390 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें लगभग 5.38 लाख छात्राएं और 6.56 लाख छात्र शामिल हैं। यह परीक्षा इस बार 03 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेंगी।
वहीं, इस बीच अक्सर परीक्षाओं में होने वाली नकल को लेकर ट्रोल होने वाले बिहार बोर्ड ने इस बार पुख्ता इंतजामों का दावा किया है। बोर्ड ने बताया कि इस बार नकल रोकने के लिए कई जरूरी और बेहतर कदम उठाए गए हैं। 


परीक्षा के लिए मोबाइल एप लॉन्च 
इसके अलावा बिहार बोर्ड ने इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिए बीएसईबी मोबाइल एप भी लॉन्च किया है। इसे छात्र या अभिभावक गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक, विद्यार्थी इस एप के जरिए अपना फाइनल एडमिट कार्ड, डमी एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड और अन्य जरूरी चीजें पा सकते हैं। साथ ही इसमें बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश, घोषणाएं और सूचनाएं भी मिल जाएंगी। यहीं नहीं विद्यार्थी इस एप के जरिए प्रशासन से परीक्षा से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब भी जान सकते हैं।


नकल रोकने के लिए परीक्षा के  पुख्ता इंतजाम



  • परीक्षा के दौरान हर केंद्र के पास सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी।

  • परीक्षा शुरू होने से पहले हर स्टूडेंट की दो बार जांच की जाएगी। एक बार परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले और दूसरी बार परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले। 

  • पहली तलाशी पुलिसकर्मी लेंगे, जबकि दूसरी बार जांच निरीक्षक विद्यार्थियों की तलाशी करेंगे। 

  • सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए बोर्ड नजर रखेगा।

  • साथ ही हर 500 विद्यार्थी पर एक वीडियोग्राफर वीडियोग्राफी भई करेगा होगा।

  • इसके अलावा परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स के जूते-मोजे पहनने पर भी रोक है। 

  • छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए छात्राओं की जांच के लिए महिला पुलिस कॉन्स्टेबल तैनात की गई हैं।

  • हर जिले में चार आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। यहां सभी कर्मचारी महिलाएं और स्टूडेंट सिर्फ छात्राएं होंगी।


दो पालियों में होगी परीक्षाएं
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक की होगी। इस दौरान सभी स्टूडेंट्स को समय से 15 मिनट पहले ही प्रश्नपत्र दे दिए जाएंगे, जिससे उन्हें प्रश्नपत्र ध्यान से पढ़ने का समय मिल सकें।